
भोपाल । बूथ लेवल ऑफिसर्स के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज (शनिवार को) को भोपाल स्थित आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में प्रातः10 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थियों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर (SLMT), जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (DLMT), विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (ACLMT) का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संबोधित करेंगे। प्रशिक्षण में विधिक प्रावधान एवं निर्वाचक नामावली प्रक्रिया, रोल प्ले, फॉर्मो को भरना तथा केस स्टडीज, बीएलओ ऐप एवं फॉर्म भरने के अभ्यास का आंकलन तथा शंका समाधान किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग में प्रशिक्षित सफल बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे।
You may also like
स्टोक्स ने चौथे टेस्ट से पहले भारत को चेतावनी दी, ICC से ओवर-रेट नियमों पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया
Aaj Ka Panchang : भगवान शिव की विशेष पूजा का मुहूर्त, जानें दिनभर के शुभ-अशुभ समय और राहु काल
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है, घोड़े पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जानेˏ
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लियाˏ
सिस्टम पर सवाल