पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचनाक जदयू नेताओं की बड़ी बैठक बुला ली है। एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास पर यह महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक संगठनात्मक मामलों और बोर्ड-निगम के गठन को लेकर हो रही है।
बैठक का आयोजन दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुआ। जिसमें बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, सुनील कुमार और एमएलसी खालिद अनवर पहले से ही उपस्थित हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी सीएम आवास पहुंचे हैं।
बैठक में संगठन को लेकर किसे क्या जिम्मेदारी दी जाए, इसको लेकर गहन मंथन हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में संगठन के पुनर्गठन की दिशा में अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में सभी पार्टियों के द्वारा जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है।
You may also like
दिन की शुरुआत स्वस्थ भोजन से करें! नाश्ते में झटपट बनाएं ज्वार के आटे के अम्बोला, रेसिपी पर ध्यान दें
हार्ट अटैक से बचने के लिए दैनिक जीवन में अपनाएं ये आसान आदतें, 90 की उम्र के बाद भी स्वस्थ रहेगा आपका दिल
शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक सेलिंग प्रेशर में आ सकते हैं
देश में एक ऐसा पेड़ जहां होती है सभी मनोकामनाएं पूरी, यहां के कई प्राचीन मंदिरों की है हकीकत; इसका उल्लेख रामायण में भी मिलता….
NIA की तीन राज्यों में बड़ी कार्रवाई! राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की 10 लोकेशनों पर छापेमारी, खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा है मामला