हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक रोडवेज बस हाइड्रा मशीन से टकरा गई। इस हादसे में आठ यात्री घायल हो गए। जिनमे से दो के पैर कट गए। हादसा बढेड़ी राजपूताना के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान सड़क किनारे खड़ी हाईड्रा को बिना चेतावनी संकेत लगाए छोड़ दिया गया था।
You may also like
Crime News: गुरुकुल प्रमुख नाबालिग का करता था यौन उत्पीड़न, पीड़िता ने कहा मुक्का मारता, छाती को छूता और फिर....
'बिग बॉस 19' में दिखा इमोशन का तड़का, दिवाली पर मिला परिवार का प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
एक पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख` शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम घोषित किए
AIMIM Of Owaisi In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी इस बार बड़े पैमाने पर ताल ठोक रहे, 35 सीट पर प्रत्याशी उतार तेजस्वी को देंगे झटका!