जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने नीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा दे रहे तीन व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ करने में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी ने बताया कि एसओजी ने जिला पुलिस के सहयोग से रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा दे रहे बलवान पुत्र इन्द्रसिंह निवासी राजगढ़ जिला चुरू, मुकेश मीना निवासी शेखपुरा जिला करौली और हरदास निवासी पिलानी जिला झुंझुनू को डिटेन किया है।
एसओजी टीम ने दो दिन दिल्ली— गुड़गांव में कैंप कर प्राप्त आसूचना की जांच की तो पाया कि तीनों व्यक्तियों द्वारा नीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने का झूठा झांसा दिया जा रहा था और नीट परीक्षा में पेपर उपलब्ध करवाने का झूठा झांसा देकर 40 लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी। एसओजी ने आमजन से अपील है कि इस तरह पेपर उपलब्ध करवाने वाले, पास करवाने की गारंटी लेने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे और उनके झांसे में नहीं आये। यदि इस प्रकार की कोई सूचना हो तो एसओजी के हेल्प लाईन नम्बर पर सूचना दे।
You may also like
HDFC Bank ATM Loan: Get Instant Personal Loan in Minutes – Here's How It Works
घर की इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, होगी अपार धन की प्राप्ति 〥
वास्तु टिप्स: घर की इस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान की फोटो, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा
इन 4 राशियों के जीवन में मई का महीना लेकर आया खुशियों की बरसात, अचानक मिलने लगेगा पैसा
सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें ये 4 काम, घर से चली जाएंगी मां लक्ष्मी