भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत भोपाल में अरेरा हिल्स स्थित विकास भवन के सभागार में दो दिवसीय बायर-सेलर मीट का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज (गुरुवार को) प्रातः 11 बजे दो दिवसीय बायर-सेलर मीट का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों सहित क्रेता एवं समूहों की दीदियां उपस्थित रहेंगी।
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यपालन अधिकरी हर्षिता सिंह ने बताया कि समूह उत्पादों को विभिन्न ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर लाने के साथ-साथ वृहद बाजारों से जोडने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे समूह सदस्यों को सीधा क्रेताओं से जुडकर अधिक-अधिक लाभ प्राप्त होने का अवसर मिल सके। इसी उद्देश्य से बायर-सेलर मीट का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि बायर-सेलर मीट में विभिन्न जिलों से आ रही समूहों की दीदियों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों का प्रदर्शन करते हुये क्रेताओं को उत्पादों की विशेषताएँ बताई जायेंगी। क्रेता उत्पाद खरीदने का ऑर्डर सीधे समूहों को देंगे। उन्होंने कहा कि क्रेता-विक्रेता सम्मेलन के माध्यम से समूहों के उत्पादों को देखने तथा उनकी विशेषताएँ जानने का अवसर क्रेताओं को मिलता है। दीदियां इन दो दिनों में अपने उत्पाद क्रेताओं को दिखायें, उत्पादों की विशेषताएँ बतायें तथा क्रेता-विक्रेता के बीच अनुबंध कर अपने व्यवसाय को बढ़ाने का प्रयास करें।
You may also like
हरिद्वार में 29 जवान 'मैन ऑफ द मंथ', 4 महिला आरक्षी 'वूमेन ऑफ द मंथ' से सम्मानित
सेना की जासूसी मामले में पंजाब से गिरफ्तार हरिद्वार के राकिब की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
जयपुर में जोरों-शोरो से निकाली गई तिरंगा यात्रा! CM ने की भारतीय जवानों की प्रशंसा, बोले - 'पाकिस्तान को 500KM अंडर घुसकर मारा'
Hair Care: चाहते हैं घने और शाइनी बाल तो आज से ही इन चीजों का सेवन कर दें शुरू,एक महीने में ही दिखने लगेंगे रिजल्ट
बिहार: नहीं रोक पाई पुलिस, छात्रों के कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी, कहा- हमारी सरकार आई तो आपकी हर जरूरतों को करेंगे पूरी