हल्द्वानी। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार शूटिंग रेंज में आज से स्विट्जरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल की आवाज गूंजेगी। यहां शूटर्स दो लाख से 3.50 लाख रुपये तक की पिस्टल से निशानेबाजी करेंगे।
ज्ञात हो कि हल्द्वानी स्थित गौलापार स्टेडियम में शूटर्स के लिए 10 मीटर, 25 मीटर व 50 मीटर की शूटिंग रेंज उपलब्ध है। इसमें 10 मीटर की इंडोर व दोनों की रेंज आउटडोर में बनी है।
जिला नैनीताल शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलाक कालाकोटी के अनुसार शूटिंग रेंज में 10 मीटर में खिलाड़ी मोरनी कंपनी की .177 केलिबर, 25 मीटर में आस्ट्रिया की स्टेयर कंपनी की पिस्टल और 50 मीटर में जर्मनी निर्मित .22 केलियर वाली राइफल से निशानेयाजी करेंगे।
कालाकोटी ने बताया कि देश में निशानेबाजी में अभी इन्हीं कंपनियों के वेपन इस्तेमाल किए जा रहे हैं। शूटिंग का प्रशिक्षण कैंप आज से शुरू होगा। प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण होते रहेंगे।
You may also like
भूमि पेडनेकर ने यूएनडीपी इंडिया के सतत विकास लक्ष्यों के प्रयासों की सराहना की
राष्ट्र विकास में खेल शक्ति का दोहन करने के विजन के साथ कैबिनेट ने दी राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को मंजूरी
पायल घोष ने बताया श्रीदेवी की कॉस्मेटिक सर्जरी का सच, शेफाली जरीवाला के निधन पर जताया दुख
बारिश ने खोली जिला प्रशासन की पोल, सड़क पर बहता रहा बरसाती पानी
तीन लाख की स्मैक के साथ एक दबोचा