जयपुर । मदर्स डे पर शहर के रवि फाउंडेशन ने अनूठी पहल की। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने युवाओं को तुलादान का सनातनी महत्व बताने और मानव जाति को पंच गव्य देने वाली गोमाताओं को गर्मी से राहत और पौष्टिकता प्रदान करने के लिए यह पहल की। तपती गर्मियों के सीजन में छोटी काशी में पहली बार गोमाताओं के लिए सवामणि करने वाले रवि फाउंडेशन ने गायों के लिए यह मैंगो पार्टी हिंगोनिया गो पुनर्वास केंद्र में कृष्ण-बलराम सेवा ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित की। पहले पदाधिकारियों और अन्य दानदाताओं ने तुलादान करते हुए अपने वजन के अनुसार आम का दान किया। फिर अपने हाथों से 1500 किलो से अधिक आमों का रस निकाला। उसमें 500 किलो दूध के साथ ही उसे ठंडा करने के लिए बर्फ भी मिलाई गई। इसके साथ ही गोशाला की कामगार मांओं और बच्चों को भी आम बांटे गए।
सैकड़ों गायों ने एक साथ पिया स्वादिष्ट आम रस
रवि फाउंडेशन के अध्यक्ष पुल्कित भारद्वाज ने बताया कि अक्सर गायों की दुर्दशा के मामले विचलित करते हैं। गोमाताओं को पौष्टिकता प्रदान करने के लिए जयपुर में पहली बार हमने दो साल पहले सवामणि कराने की शुरुआत की थी। बच्चों को संस्कार देने के लिए ही पिछले साल भी मदर्स डे पर उनकी पॉकिट मनी से गायों की सवामणि कराई गई थी।इन्हीं गोसेवा के आयोजनों की शृंखला में इस वर्ष संस्था के पदाधिकारियों का तुलादान कराके गायों को आमरस परोसा गया।
बाड़ों में बने थान में की गायों ने मैंगो पार्टी
जब ट्रस्ट पदाधिकारियों और गोसेवकों ने बाड़ों के थान में आमरस गोमाताओं को परोसा तो गोवंश ने दौड़कर भरपेट आमरस पीया। गायों को बारी-बारी से छोड़ा गया। संस्था के युवा सदस्य आदित्य लटाला ने कहा कि गायों के अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए उनकी संस्था ने यह अनूठा आयोजन किया है। गायों की इस सेवा की अनूठी कोशिश की सभी गोसेवकों ने सराहना की।
तुलादान से मिलता देवताओं का आशीर्वाद, सुख-समृद्धि
इस अवसर पर कृष्ण-बलराम सेवा ट्रस्ट के कार्यक्रम समन्वयक रघुपति दास ने कहा कि सनातन में प्राचीनकाल से मंदिरों, अन्य पूजा स्थलों पर तुलादान करने की परंपरा रही है। तुलादान से किसी भी वस्तु जैसे कोई भी अनाज, फल, गुड़, घी, तेल, चांदी, आदि का दान किया जाता है, ताकि उस स्थान पर विराजित देवी, देवता की कृपा से यह दान करने वाले को उनका आशीर्वाद मिल सके और उनके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। इस गोसेवा में भाजपा नेता देवनारायण लटाला, नेहा खण्डेलवाल, नितिन गुप्ता, बेबी कोशिकी सिंह, गुरु मां खुशी सिंह समेत ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया।
You may also like
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं
गुरुवार के दिन करें ये आसान उपाय,होगी धन की प्राप्ति