पटना। बिहार के पटना में मेट्रो की सपना हकीकत बनने जा रही है। आज से मेट्रो का ट्रायल रन शुरु होगा। पहले यह ट्रायल 15 अगस्त से होना तय था, लेकिन डिपो के अधूरे कामों की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिए गए हैं और मेट्रो को पटरी पर उतारने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
ट्रायल रन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर किया जाएगा। इस दौरान मेट्रो की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच होगी। अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल सफल रहने के बाद ही यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने लक्ष्य तय किया है कि सितंबर के अंत तक मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाए।
बीते दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेट्रो के कार्यों का जायजा लिया। सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैरिया स्थित पटना मेट्रो टर्मिनल का स्थल निरीक्षण कर मेट्रो रेल के डिब्बे, रेलवे ट्रैक, यार्ड, पावर ग्रीड आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्यों की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बैरिया स्थित पटना मेट्रो टर्मिनल परिसर में ही मेट्रो रेल का ठहराव, रखरखाव एवं साफ-सफाई होगा। यहां बने प्रशासनिक भवन से मेट्रो रेल के सुचारू परिचालन का प्रबंधन कार्य किया जायेगा।
पहले चरण में न्यू आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, बाईपास पर मैट्रो दौडेगी। मैट्रो के चलने से पटना की बढ़ती ट्रैफिक समस्या में राहत मिलेगी।लोगों का यात्रा समय कम होगा।सड़कों पर गाड़ियों का दबाव घटेगा, जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी।
You may also like
इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, व उज्जैन में अगले पांच दिन भारी वर्षा का अलर्ट
नेटफ्लिक्स पर लौट रही एमिली: सीज़न 5 की रिलीज़ 18 दिसंबर
3 हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए की 'फेयर एंडˈ हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना
सीपीएल 2025 में खेलेंगे मोहम्मद रिजवान, अफगान खिलाड़ी की जगह इस टीम ने दिया मौका
आयुष मंत्रालय ने बताया उत्तान मंडूकासन का सही तरीका, पीठ और कंधे के दर्द में मिलेगा आराम