
अलवर। बिचगांव क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 30 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। ये सभी एक ट्रक पर सवार थे जो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ट्रक पर सवार सभी कांवड़िये एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।
घटना से आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड को जाम कर दिया। हादसा लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर सुबह करीब 7.30 बजे हुआ, जब कांवड़ियों से भरा ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में बिचगांव निवासी गोपाल (22) पुत्र लालाराम और सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में झुलसे 6 लोगों को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। इनके अलावा 21 घायलों को गढ़ी सवाईराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3 को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
You may also like
वाह ˏ रे लोग वह मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे, ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
थाइराइड ˏ का इलाज आसान: रोज 21 दिन लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत
किसान ने सांप को काटकर किया अनोखा काम, जानिए पूरी कहानी
देवरानी-जेठानी ˏ पति को छोड़ अपने-अपने आशिकों संग भागीं, मासूम ने खोली राज की परतें
ग़ज़ा में हर तीन में से लगभग एक शख़्स कई दिनों से भूखा है: संयुक्त राष्ट्र