
पटना। समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड सलहा बुजुर्ग गांव में शौचालय की टंकी साफ करने दौरान दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और उनमें से एक का बेटा शामिल है।
घटना की सूचना पर पहुंची लरझा घाट थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार के मुताबिक राम उमेश साहू (42) अपने घर में बनी एक पुरानी शौचालय की टंकी की सफाई के लिए उसमें उतरे। इस दौरान पुरानी टंकी से नई टंकी में गैस और पानी का रिसाव हो रहा था। जब राम उमेश काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो उनके छोटे भाई दया राम साहू (38) उन्हें देखने और बचाने के लिए उसी टंकी में उतर गए।
दुर्भाग्यवश, वह भी अंदर जाते ही बेहोश हो गए। पिता और चाचा के बाहर नहीं आने पर दया राम साहू का 15 वर्षीय बेटा राधेश्याम साहू उन्हें बचाने के लिए टंकी में उतरा, लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आकर वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल जेसीबी और सीढ़ियों की मदद से तीनों को टंकी से बाहर निकाला और हसनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय ले गए, लेकिन इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 10 जुलाई 2025 : आज गुरु पूर्णिमा व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा