जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक मप्र के जबलपुर के कचनार सिटी में होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर संघचालक मोहन भागवत तथा संघ प्रचारकों के अलावा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।बैठक 30 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। इस बैठक को लेकर पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और बैठक स्थल के आसपास सघन चैकिंग अभियान चला रही हैं। आसपास के घरों और होटलों में तथा किराएदारों की जाँच के साथ पूछताछ हो रही है।
उल्लेखनीय है कि संघ की 28 अक्टूबर से कचनार सिटी विजय नगर में बैठक प्रारंभ होगी। मुख्य बैठक 30 अक्टूबर से होगी लेकिन उक्त बैठक के लिए अखिल भारतीय पदाधिकारियों का आगमन शुरू हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नवंबर तक चलनेवाली इस बैैठक में देश भर से करीब 200 संघ पदाधिकारियों के शामिल होने का अनुमान है। इस बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले तथा सभी छह सह सरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। इसमें जबलपुर के कई सामाजिक प्रमुखों के साथ संघ की बैठक होगी, जिसमें भविष्य को लेकर चिंतन मनन किया जाएगा।
सभी 46 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक एवं सह प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक अपेक्षित रहते हैं। बैठक में सभी प्रांत अपनी शताब्दी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत वृत्त एवं विवरण प्रस्तुत करेंगे। वर्तमान समय के समसामयिक विषयों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक विचार-विमर्श भी बैठक का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा। इस बैठक के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत लगभग दस दिन शहर में रहेंगे।
You may also like

हममें से एक और की मौत... सतीश शाह के निधन से टूटे अमिताभ बच्चन, रात ढाई बजे किया दिल तोड़ने देने वाला पोस्ट

तीन टुकड़ों में कटा सांप, मरते मरते भी डंस लिया, पलक झपकते हुई लड़की की मौत

पवन सिंह का नया छठ गीत यूट्यूब पर छाया

जांजगीर-चांपा में पटवारी संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सहित छह पटवारी जुआ खेलते गिरफ्तार, 20 लाख का सामान जब्त

तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा का खतरा, उत्तरी तटीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी




