
राजगढ़। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी में रहने वाली 30 वर्षीय महिला को खेत पर बनी टापरी से भूसा निकालने के दौरान सांप ने हाथ में काट लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम टोड़ी निवासी कांताबाई (30) पत्नी सूरज लोधी खेत पर बनी टापरी से पशुओं के लिए भूसा निकाली रही थी, तभी सांप ने उसके हाथ में काट लिया। बेसुध हालत में परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए उकावद गांव लेकर जा रहे थे, रास्ते में हालत गंभीर होने पर परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
लॉर्ड्स टेस्ट : भारत को जीत के लिए मिला 193 रनों का लक्ष्य
मध्य प्रदेश : शहडोल के विचारपुर गांव में चार हाथियों ने मचाया आतंक, प्रशासन अलर्ट
विंबलडन 2025 : वेरोनिका कुदेरमेतोवा और एलिस मर्टेंस ने महिला युगल खिताब जीता
बिहार चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द : दीपांकर भट्टाचार्य
करण जौहर की 6 साल की बेटी ने कर दी उनकी बोलती बंद, 'लबूबू' के सवाल पर ऐसा डांटा कि चुप मारकर निकल गए पापा