जयपुर । विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को नमो युवा रन – नशा मुक्त भारत के लिए, ग्रीन फिट इंडिया मैराथन का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मैराथन को रवाना किया। इस मौके पर ख़ुद को फिट रखने के लिए युवाओं में भी उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि अगर हमें फिट रहना है तो अच्छे खाने का इस्तेमाल करना है। उन्होंने सवच्छता का संदेश देते हुए कहा की हम सबको जागरूक होना पड़ेगा और कचरा ख़ुद भी नहीं करना है, दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्वच्छता को लेकर आपके सामने मन की बात कर चुके है, इसलिए अब हमारा फर्ज है कि हम सब उनके सपने को साकार करे। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के ज़रिए हम सबको संकल्प लेना है कि हम दूसरों की सदैव मदद करें, क्योंकि दूसरों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है।
दिया कुमारी ने कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से सभी को दूरी बनानी है क्योंकि इसी कारण लगातार मौसम में आपको बदलाव देखने को मिल रहा है। ये साइड इफेक्ट हमारे जीवन को भी प्रभावित कर रहा है । इसको लेकर अपने बच्चों को भी जागरूक करना होगा ताकि वो भी प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जान सके। उन्होंने सभी से स्वदेशी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा की अगर हम ऐसा करेंगे तो हमारा देश भी आगे बढ़ेगा। जीएसटी की दरों में कटौती से लोगों को बहुत फायदा हो रहा है, रोजाना काम में आने वाली वस्तुए भी सस्ती हुई है ।
दिया कुमारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री लगातार हमारे लिए काम कर रहे है । प्रधानमंत्री सबके बारे में सोचते है और हम सबको भी उनकी हर मुहिम को आगे बढ़ाना है । वही उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ी हूँ कभी भी किसी की कोई समस्या हो मुझे सीधे बताए, उनकी समस्याओं का निराकरण करने का पूरा प्रयास करूंगी । इस दौरान मैराथन में विजेताओं को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सम्मानित भी किया ।
You may also like
Rajasthan: गहलोत ने आरएसएस पर साधा निशाना, अब बोल दी है ये बड़ी बात
अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होने की कगार पर, 'शटडाउन' का ख़तरा
आज है नवरात्रि का आखिरी दिन, चूक न जाएं माँ सिद्धिदात्री की कृपा पाने का यह सबसे बड़ा मौका
वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं दीप्ति शर्मा
Petrol Diesel Price: जाने महीने की पहली तारीख को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के राजस्थान और बड़े शहरों में दाम