
जबलपुर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज बुधवार को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे शक्ति भवन प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे यहां बिजली कंपनियों की समीक्षा भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ऊर्जा मंत्री तोमर सुबह 10 बजे पालनाघर, सुबह 10.25 बजे एनओएमसी एवं सुबह 10.40 बजे आनलाईन परमिट सिस्टम का उद्घाटन करेंगें। वे सुबह 11 बजे आईटी पार्क में 1912 निदान कॉल सेंटर का एवं क्विक हेल्प डेस्क का तथा सुबह 11.10 बजे वी-मित्र एप का शुभारंभ करने के बाद सुबह 11.20 बजे 1912 निदान कॉल सेंटर में नियुक्त दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह 11.40 बजे से शक्ति भवन बोर्ड रूम में मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी की, दोपहर 12.10 बजे से मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की एवं दोपहर 12.30 बजे से मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे तथा दोपहर 1.15 बजे से जबलपुर जिले के सभी विधायकों एवं महापौर के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद तोमर दोपहर 3 बजे कार द्वारा जबलपुर से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
भैंस का मांस ढेर सारे रसगुल्ले और शराब…इस` बॉलीवुड कपल की डाइट जानकर चौंक जाएंगे आप
अंबिकापुर: परसा कोल ब्लॉक विस्थापितों के साथ कलेक्टर की बैठक, मुआवजा और रोजगार सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
एमसीबी: कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों` के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
जिद्दी से जिद्दी हल्दी के दाग कितने भी` गहरे क्यों न हो इन 5 उपायों से मीट जाएगा नामोनिशान