
पूर्वी चंपारण: जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है।रविवार को एक प्रेमी जोड़े का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया।ऐसी संभावना जतायी जा रही है,कि अपने प्रेम सबंधो में अड़चनो से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेल खंड पर पिपरा थाना क्षेत्र के कुँअरपुर रेलवे हाल्ट के समीप हुई है,जहाँ रेलवे ट्रैक किनारे दोनो प्रेमी जोड़े का गर्दन कटी अवस्था में शव को पुलिस ने बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है।शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है,कि दोनों ने सुनोयिजित तरीके आत्महत्या की नीयत से रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख कर लेट गए थे,क्योंकि दोनो शव से सिर अलग हो गया है।स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पिपरा थाना पुलिस और रेल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके पास रखे बैग की जाँच शुरू की,तो बैग में रखा आधार कार्ड मिला है,जिससे लड़की की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपराखेम गांव के रहनेवाली के रूप में हुई है। पुलिस अब लड़की के परिजनों से संपर्क कर लड़के की पहचान और इस दर्दनाक घटना की जानकारी जुटाने में लगी है।
You may also like
साइंस, इंजीनियरिंग या मैथ्स की डिग्री है? साउथ कोरिया में मिलेगी जॉब, दे रहा ये खास वीजा
मध्य प्रदेश भौगोलिक ही नहीं, सांस्कृतिक रूप से भी भारत का केंद्र : राज्य मंत्री लोधी
मप्र सांस्कृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम
सिवनीः संघ के शताब्दी वर्ष पर सिवनी में महाविद्यालयीन छात्रों ने निकाला पथ संचलन
सिवनीः कर्माझिरी अभ्यारण से होकर जाने वाले मार्ग का पुन संचालन