गुवाहाटी। असम की राजधानी के क्षेत्री के चक्षुरा स्थित 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गुवाहाटी से नगांव की ओर जा रही मारुति एस-क्रॉस कार (एएस-01ईटी-2351) अनियंत्रित होकर डिवाइडर के बीच स्थित एक पेड़ से जोरदार टकरा गई। हादसे में कार के आगे की सीट पर बैठे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीछे की सीट पर बैठी एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। क्षेत्री यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किशोरी को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार, मृत दंपति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, हालांकि घायल किशोरी को उनका बच्चा होने का संदेह है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की जगह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कृत्रिम जलभराव के कारण आए दिन छोटे-बड़े सड़क हादसे होते हैं, लेकिन इस दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अब तक कोई ठोस सुरक्षा कदम नहीं उठाए हैं।
You may also like
'LIC में 2.5-3% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार' की ख़बरों से शेयरों में 3% की गिरावट, जानें क्या है सरकार का डिसइनवेस्टमेंट प्लान,
बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप ड्रॉ : पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त शी यू की को चुनौती देंगे लक्ष्य सेन
नोएडा: पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता का ऐलान, कन्हैया लाल के परिवार को देंगे फिल्म के कलेक्शन का 25 प्रतिशत
मानवीय योजना से सुलझे आवारा कुत्तों का संकट, जलवायु है बड़ी लड़ाई : आचार्य प्रशांत