उत्तरकाशी । जिले में आये दिनों दोपहर बाद हो बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि ने काश्तकारों की खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है।
बीते रविवार को दोपहर बाद यमुनाघाटी में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। पुरोला,बड़कोट यमुनोत्री क्षेत्र में बारिश, आंधी और ओले गिरने से नौगांव सेवरी क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि होने से बागवानी एवं नगदी फसलें बर्बाद हो गई। सबसे अधिक नुकसान सेब के बागवानों का हुआ है। सप्ताह भर बाद शनिवार को नौगांव प्रखंड के अंतर्गत सरनौल क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई जिसे किसानों की गेहूं की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है।
उधर भाटिया गांव के रानी बाग, बूतोगरी, सौंदाडी, नाशूका आदि तोकों में भी बीते रविवार दोपहर जमकर ओलावृष्टि होने से सेब, गेहूं, टमाटर आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों में मायूसी छा गई। वहीं प्रगतिशील काश्तकार आजाद डिमरी ने बताया कि भाटिया गांव के आसपास क्षेत्रों में पौने घंटे तक हुई ओलावृष्टि से बागवानी एवं नगदी फसलों को नुक्सान पहुंचाया है। वहीं सरनौल गांव के काश्तकार रणवीर सिंह राणा, पूर्व सैनिक ज्ञानेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भारी ओलावृष्टि से काश्तकारों का भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने शासन -प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग उठाई है।
You may also like
Health Tips : मुंह देता है ये संकेत, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी...
IPL 2025: बारिश ने केकेआर का प्लेऑफ सपना धोया, बिना खेले बाहर हुई डिफेंडिंग चैंपियन टीम
पाकिस्तानी एजेंटों के साथ ख़ुफ़िया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ़्तार लोगों के बारे में क्या बातें मालूम हैं?
Jessie J ने अपने रिश्ते और विवाह योजनाओं पर की खुलकर चर्चा
पंजाब : मलेरकोटला पुलिस ने जासूसी के आरोप में महिला समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार