ब्यावर। अजमेर-उदयपुर हाईवे पर मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात के भावनगर से अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से लौट रही वीडियो कोच बस लालपुरा के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में 55 यात्री घायल हो गए, जिनमें 25 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा रात करीब एक बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही बस का चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक में बस जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल ब्यावर लाया गया। गंभीर रूप से घायल 25 यात्रियों को भर्ती किया गया है, जिनमें एक बच्चा और 10 महिलाएं शामिल हैं। तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी यात्री दरगाह में जियारत करने के बाद अपने घर गुजरात लौट रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारू किया। ब्यावर पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे की जांच जारी है।
You may also like
"Xiaomi फिर करेगा इतिहास! Mix Flip 2 के ये फीचर्स आपको चौंका देंगे"
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने सीएम भजनलाल से कर दी है इस मामले में वक्तव्य देने की मांग, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
भारत-नेपाल बार्डर पर मैत्री पुल के पास मिला हैंड ग्रेनेड
वैभव सूर्यवंशी-आयुष म्हात्रे हुए फ्लॉप, लेकिन टीम इंडिया ने 442 रन बनाकर इंग्लैंड टीम को बड़े अंतर से रौंदा
दस महाविद्याओं की आराधना का पर्व गुप्त नवरात्रि 26 जून से शुरू, ऐसे पाएं मनचाहा वरदान