मुंबई। सांगली शहर के गरपीर चौक पर बीती रात डबल मर्डर से तनाव बढ़ गया है। सांगली शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने गरपीर चौक इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दलित महासंघ के अध्यक्ष उत्तमराव मोहिते का मंगलवार को जन्मदिन था और वे गरपीर चौक पर अपना जन्मदिन मना रहे थे। देर रात उनके जन्मदिन कार्यक्रम में शाहरुख शेख उर्फ शब्या अपने कार्यकर्ताओं सहित आया और उसने जन्मदिन के मौके पर बनाया गया भोजन किया। इसके बाद शाहरुख शुभकामना देने के लिए उत्तमराव मोहिते के पास गया और धारदार हथियार से मोहिते पर हमला कर दिया। इस घटना में उत्तमराव मोहिते की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उत्तमराव मोहिते के समर्थकों ने शाहरुख पर हमला कर दिया और मौके पर ही शाहरुख की भी मौत हो गई। इस घटना से सांगली के गरपीर चौक इलाके में तनाव फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही सांगली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सांगली शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने बुधवार को मामला दर्ज किया है और आगे की छानबीन कर रही है। अब तक की छानबीन के अनुसार यह डबल मर्डर आपसी रंजिश की वजह से हुआ है।
You may also like

गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी डॉक्टर के घर से मिला 'रिसिन' जहर बनाने का समान, हैदराबाद में ATS की छापेमारी

दिल्ली धमाके के बाद वाराणसी में जल-थल-नभ की सुरक्षा मुस्तैद, काशी विश्वनाथ से गंगा घाट तक NSG की ड्रिल

लाल सागर में अब हमले नहीं करेंगे यमनी हूती विद्रोही... यह इजरायल ही नहीं, भारत के लिए भी खुशखबरी, जानें कैसे

उत्तराखंड बना खेल और पर्यावरण संरक्षण का अग्रदूत: मुख्यमंत्री

पंजाब: धान खरीद में संगरूर और गोदामों तक फसल पहुंचाने में पटियाला नंबर वन





