जबलपुर। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस में सोमवार शाम को ट्रेन के स्लीपर कोच (S-1) के पहिए में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। हालांकि यात्रियों की सूझबूझ और रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग की लपटें देखते ही यात्रियों में दहशत फैल गई। एक यात्री ने बिना समय गवाए ट्रेन की चेन खींच दी,जिससे गाड़ी रुक गई। इस घटना के कारण ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही, जिससे यात्रा में कुछ देरी हुई। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
यह घटना शाम लगभग 7 बजे की है, जब ट्रेन जबलपुर से निकलकर शहपुरा के पास श्रीधाम स्टेशन के करीब पहुँच रही थी। अचानक कुछ यात्रियों ने कोच के नीचे से धुआं और आग की लपटें निकलते देखीं। आग लगने की खबर मिलते ही ट्रेन में मौजूद एसी अटेंडेंट और अन्य रेलवे कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने साथ लाए अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद रेलवे के इंजीनियरों ने पहिए की गहन जांच की, ताकि आगे कोई खतरा न हो। जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया। रेलवे प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
You may also like
बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चुनेगी: रामनाथ ठाकुर
'मिर्जापुर' में अपने किरदार को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने कहा- मेरे पुराने दोस्त की तरह है 'गोलू'
महाराष्ट्र : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री, सरकार ने दिया मदद का भरोसा
कोर्ट में सीजेआई से क्यों किया दुर्व्यवहार, वकील राकेश किशोर ने बताई वजह
SMS fire tragedy: पूर्व सीएम गहलोत ने की न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग, भजनलाल सरकार पर साधा निशाना