
विदिशा : जिले के गंजबासौदा में एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसकी 3 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस डबल मर्डर ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. गंजबासौदा के वार्ड नंबर-8 में रामसखी कुशवाह (36) और उसकी बेटी मानवी कुशवाह (10) के शव मिले थे. पुलिस जांच में सामने आया कि रामसखी अपने पति से अलग होकर कुछ समय से राजा उर्फ अनुज विश्वकर्मा के साथ रह रही थी.
इसी बीच, किसी विवाद के चलते अनुज ने पहले रामसखी और फिर उसकी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या इतनी खामोशी से की गई कि पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हत्या के बाद दीवार पर कबूलनामा लिखा, जिसमें उसने कहा, ''मुझे माफ कर देना… मेरी प्रेमिका किसी और लड़के के साथ भागना चाहती थी.'' एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की पूछताछ जारी है. वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस हत्या के पीछे असली कारण क्या था?
You may also like
LIC ˏ की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
कलावा ˏ कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य
फेम ˏ के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गईं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, अल्लाह हू अकबर छोड़ जपने लगीं राम
ग्रहों की उलट चाल से इन 4 राशि वालों पर मंडरा रहा है संकट, विदे राशिफल में जानिए आज किसे रहना होगा सतर्क और रक्षा उपाय ?
मात्र ˏ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे