
मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सिकरौदा नहर के पास बुधवार को तेज गति से जा रहे कंटेनर ने वहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग धौलपुर जिले में स्थित सेंपउ शिव मंदिर पर कांवड़ चढ़ाकर लौट रहे थे। इस हादसे में जहां सात वर्षीय एक बालक की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें मुरैना व ग्वालियर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
बताया जाता है कि ग्राम लोहरी का पुरा से एक परिवार बुधवार को धौलपुर जिले में स्थित सेंपउ के शिव मंदिर पर कांवड़ चढ़ाने गया था। वहां कांवड़ चढ़ाने के बाद ये सभी लोग जिनमें महिलाऐं एवं बच्चे भी शामिल थे एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर वापस आ रहे थे। जब यह लोग हाईवे स्थित सिकरौदा नहर के पास थे उसी समय तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा एक बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया वहीं चार लोगों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। घायलों में लक्ष्मी पत्नी रवि सिंह, राधा पत्नी नरेश सिकरवार, गौरी पुत्री नरेश सिकरवार, ऋतिक, रोनी पुत्री प्रेम सिंह शामिल हैं। जिनमें से रोनी पुत्री प्रेम सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है वहीं चार लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है। ग्वालियर रेफर होने वालों में से रितिक उम्र करीब 7 साल की मौत होना बताया जा रहा है।
You may also like
मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि; राष्ट्रपति मुइज्जू ने किया स्वागत
मोहम्मद रफ़ी के सालों खाली बैठने की वजह बताई सुरेश वाडकर ने: कहानी ज़िंदगी की
बिहार चुनाव के पहले तेजप्रताप ने RJD और परिवार के कई सदस्यों को किया अनफाॅलो, मीसा और राजलक्ष्मी से बनाई दूरी
RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर अब नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, जयपुर में प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू
उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिकारियों की नियुक्ति, राज्यसभा के महासचिव को बनाया गया रिटर्निंग ऑफिसर