
जयपुर। आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस ) टीम ने ऑपरेशन मरुद्रग चला कर कुख्यात तस्कर शंकर विश्नोई निवासी जिला चौहटन जिला बाड़मेर को पकड़ा। आरोपित पर पर 25 हजार रुपये की ईनाम था। आरोपित कई समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। एटीएस पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि कुख्यात तस्कर शंकर मादक द्रव्यों की तस्करी, शराब तस्करी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे अनेकों अपराधों में शामिल रहा है। शंकर लम्बे समय से हैदराबाद में फरारी काट रहा था और हाल ही वापस बाड़मेर आकर गुप्त रूप से फिर से तस्करी के धंधे में लगा था।
तस्कर शंकर के धंधे की डोर कई राज्यों से जुड़ी थी तथा वह कई तरह के अवैध धंधे में लिप्त था। जहाँ मादक द्रव्यों की तस्करी का काम मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैला था तो वहीं अवैध शराब की तस्करी के धंधे के तार बिहार तक जुड़े हुए थे। शंकर अवैध शराब की तस्करी के मामले में बिहार में काफी दिनों तक जेल में भी रह चुका है। दबाव बढ़ने पर फरारी के लिए शंकर तेलंगाना के हैदराबाद में शरण लेकर रहा था। विकास कुमार ने बताया कि मादक द्रव्यों के तस्करों तथा बड़े माफियाओं के खिलाफ एनटीएफ और एटीएस का ऑपरेशन निरंतर जारी हैं। पिछले एक महीने में छह कुख्यात तस्करों को टीम के द्वारा पकड़ा जा चुका हैं।
You may also like
Vaastu Shastra: किचन में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए आपको ये चीजें, नहीं तो बिगड़ने लगता हैं पूरा...
गांधी जयंती पर योग कार्यक्रम में शामिल हुई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
देश को फिर से अपने स्वरूप में खड़ा करने का समय आ गया है: मोहन भागवत
वन्यजीव सप्ताह: जंगलों की खामोशी और विलुप्त होती प्रजातियों के बीच भारत का वैश्विक संदेश
उत्तराखंड सीएम की लोगों से अपील, अहिंसा और मन में करुणा का भाव रखें