भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण राजस्थान में कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलने वाली रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। रेलवे सेवाएं आंशिक रूप से रद्द, पुनर्निर्धारित और विनियमित की जाएंगी।
आंशिक रूप से रद्द की गई रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 08.05.25 को जयपुर से प्रस्थान कर बीकानेर तक चलेगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
ट्रेन नं. 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी। यानि यह रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
पुनर्निर्धारित रेलगाड़ियां (मूल स्टेशन से)
ट्रेन नं. 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय 00.20 बजे के स्थान पर 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नं. 74840, बाड़मेर-भगत की कोठी रेलसेवा जो कि दिनांक 09.05.25 को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय 03:30 बजे के स्थान पर 06:30 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नं. 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर से अपने निर्धारित समय 02.40 बजे के स्थान पर 07.30 बजे प्रस्थान करेगी।
विनियमित रेलवे सेवाएं (मूल स्टेशन से)
गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को जम्मू तवी से रवाना होकर मार्ग नियंत्रित कर दिनांक 09.05.25 को सुबह 07.30 बजे बाडमेर पहुॅचेगी।
ट्रेन नं. गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 08.05.25 को दिल्ली से रवाना होकर मार्ग में नियंत्रित कर दिनांक 09.05.25 को सुबह 07.00 बजे जैसलमेर पहुॅचेगी।
गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को काठगोदाम से प्रस्थान कर मार्ग में नियंत्रित कर दिनांक 09.05.25 को 06.30 बजे जैसलमेर पहुॅचेगी।
रेलवे सेवाएं प्रभावित होंगी।
गाडी संख्या 14895, भगत की कोठी-बाडमेर रेल सेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 14896, बाड़मेर-भगत की कोठी रेल सेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 04880, मुनाबाव-बाडमेर रेल सेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 54881, बाड़मेर-मुनाबाओ रेल सेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
You may also like
कंट्रोल करे आज ही अपना ब्लड प्रेशर वरना दिल, आखों की रौशनी और हड्डियां ले बैठेगा, ये है उपाए' ˠ
क्रिकेट खेलते Heart Attack से मौत, जानिए कौन सी चीजें दिल को बनती हैं कमजोर?? “ > ≁
क्या पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान की मौत हो गई? जानें वायरल दावे की सच्चाई
चाहे अस्थमा हो या गठिया, चाहे लिवर हो गया हो डैमेज या फ़ैल हो गई हो किडनी, सबका एक मात्र चमत्कारी उपाय है ये हरी सी दिखने वाली सीख' ˠ
4 स्वस्थ हरी खाद्य पदार्थ जो वजन घटाने में मदद करते हैं