Next Story
Newszop

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उरी के सीमावर्ती गांवों को कराया गया खाली, लोगों को भेजा जा रहा श्रीनगर

Send Push

उरी, 9 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर उरी जिले के सभी सीमावर्ती गांवों को खाली करवा दिया गया है। सभी नागरिकों को बस में भरकर श्रीनगर भेजा जा रहा है।

भारत की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार हमले की कोशिश जारी है।

पाकिस्तान की ओर से 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को भारत की ओर टारगेट करते हुए कई ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नाकाम कर दिया।

इस बीच, पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार बिना उकसावे की गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के लगमा गांव को भी निशाना बनाया है। सीमा पार से लगमा गांव में गिरे एक बम ने दुकान को तबाह कर दिया।

यह बम एक दुकान के पास आकर गिरा, जिसके कारण दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास बड़े पैमाने पर गोलीबारी की है, जिसमें जानमाल का काफी नुकसान भी हुआ है।

वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया है।

बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से में घुसपैठ की कोशिश की।

सूत्रों ने बताया, "घुसपैठ की इस नाकाम कोशिश के दौरान सात आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।"

इससे पहले, गुरुवार देर शाम बारामुला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों पर पाकिस्तान की भारी मोर्टार गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हुआ था।

--आईएएनएस

एफएम/केआर

Loving Newspoint? Download the app now