Next Story
Newszop

ममता बनर्जी को हिन्दुओं की नहीं, वोट बैंक की चिंता : शाहनवाज हुसैन

Send Push

पटना, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून में संशोधनों के विरोध में हुई हिंसा पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को "हिंदुओं की नहीं, बल्कि अपने वोट बैंक की" चिंता सता रही है।

शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, "पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने हिंदू समुदाय, सनातन समुदाय को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है। उन्हें बहुसंख्यक समाज की कोई चिंता नहीं है। उनका ध्यान केवल अपने वोट बैंक पर है। मुर्शिदाबाद में उन्होंने जो आग लगाई है, उसकी चिंगारी से वह पूरे देश में आग लगाना चाहती हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।"

भाजपा प्रवक्ता ने पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग का समर्थन किया।

शाहनवाज हुसैन ने बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में भी बात की। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने पर उन्होंने कहा कि खुद को सीएम का चेहरा मानने से कुछ नहीं होता है। तेजस्वी यादव को 'इंडी अलायंस' में भी कोई नहीं पूछ रहा है। महागठबंधन में अब तक यह तय नहीं हुआ है कि अलायंस का चेहरा कौन होगा जबकि एनडीए में मुख्यमंत्री का चेहरा भी तय हो गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार का विधानसभा चुनाव लड़ेगा और जीतेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है।

उल्लेखनीय है कि कई मंचों से राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव भी लोगों से अपील कर चुके हैं कि इस विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करते हुए बिहार का अगला सीएम बनाएं।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now