जल जीवन मिशन के जरिए राजस्थान के अलवर और खैरथल-तिजारा के 90 गांवों में नलों के जरिए पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जलदाय विभाग ने तैयारी कर ली है। दोनों जगहों पर योजना के तहत 140 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। जल्द ही धरातल पर काम शुरू होने की उम्मीद है। इसमें अलवर के 77 और भिवाड़ी के 13 गांव शामिल हैं।
विभाग अलवर के 77 गांवों में 28 हजार 717 और भिवाड़ी के 13 गांवों में 4 हजार 703 नल लगाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार को साल के अंत तक इन गांवों के घरों में नल लगाने का समय दिया गया है। इसके बाद इन घरों में नलों के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। इस बार विभाग के अधिकारी जल जीवन मिशन के काम की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखेंगे। जलदाय विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत पहले भी काम हुआ, लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा। घटिया गुणवत्ता के काम के कारण पाइपों से पानी नहीं पहुंच पाया।
कई जगह काम अभी भी अधूरा है। इसके विपरीत पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोदी गई अधिकांश सड़कों की आज तक मरम्मत नहीं हो पाई। बारिश के मौसम में ये सड़कें लोगों को घायल कर रही हैं। हालांकि जल जीवन मिशन घोटाले पर एसीबी की कार्रवाई के बाद अब अधिकारी काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
You may also like
जैसलमेर की रेत पर गरजे भारतीय टैंक! हाई-टेक युद्धाभ्यास में दिखा सेना का दमदार शौर्य, देखें वीडियो
वाणी कपूर की बेबाक राय, 'फिल्मों में महिला कलाकारों की भूमिका सीमित, ओटीटी पर असली मौका'
माही के घर के बाहर पहुंचे फैंस, केक काटकर मनाया जन्मदिन
पंजाब: होशियारपुर में दर्दनाक बस हादसा, सीएम मान ने जताया दुख
Jokes: एक बहुत बुजुर्ग महिला ने अपनी वसीयत के लिए वकील को बुलाया, महिला- मेरी दो इच्छाएं हैं. एक तो यह कि मरने के बाद मुझे जलाया जाए और दूसरी मेरी राख को ब्यूटी पार्लर के ऊपर छिड़क दिया जाए..