केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक घर और खड़ी कार से 573 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल और प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों को अवैध डोडा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।
जिस पर टीम ने 7 मई को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के सोनी गांव में एक घर पर छापा मारा। वहां घर और कार में मादक पदार्थों की खेप रखी हुई थी। टीम ने मौके से 37 बोरों में रखा 573.380 किलो डोडा चूरा बरामद किया। कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। कानूनी कार्रवाई पूरी कर एनडीपीएस एक्ट के तहत डोडा चूरा और कार को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
मुस्लिम सितारों की चुप्पी पर फलक नाज का गुस्सा, पाकिस्तान के फॉलोवर्स की वजह से चुप
धरती पर कभी रहते थे दैत्याकार लोग ! ये खोजे करती है इस और इशारा। ˠ
सेना ने बताया एक चुटकी महिला के माथे की सिंदूर की कीमत: बृजेश राम त्रिपाठी
क्या अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? जानें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से
मौलवी साहब की अजान के बाद सोने की मजेदार घटना वायरल