बारिश में छत से टपकते पानी, जर्जर सड़कों और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे सिरोही आगार का करीब दो करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा। डिपो में मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। इसमें डेढ़ करोड़ की लागत से बस स्टैंड का जीर्णोद्धार और 50 लाख की लागत से वर्कशॉप में काम होगा।
इसमें परिसर में सीसी रोड, दरवाजे, खिड़कियां, छत की मरम्मत, छत पर टुकड़े, बिजली की वायरिंग, रंग-रोगन समेत विभिन्न कार्य होंगे। यह पूरा कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इससे यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। पिछले कई वर्षों से सिरोही आगार में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण यात्री परेशान हैं। भवन पुराना होने के कारण बारिश में छत से पानी टपकता है। खिड़कियां भी टूटी हुई हैं। कर्मचारियों को बैठने में भी परेशानी होती है।
यात्रियों को मिलेगी राहत
वहीं, परिसर कच्चा होने के कारण हल्की बारिश में भी रोडवेज परिसर कीचड़मय हो जाता है। यात्रियों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को लेकर सरकार ने 2024-25 के बजट में सिरोही आगार के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
नए लुक में दिखेगा सिरोही डिपो
अब कार्य पूरा होते ही सिरोही डिपो नए लुक में नजर आएगा। इसके बाद यह स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस नजर आएगा। यहां से दूसरे राज्यों के लिए बसें भी चलती हैं। लंबे समय से यात्रियों को सुविधाओं का अभाव था। अब कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी।
परिसर में लगेंगी बड़ी लाइटें
डिपो में जीर्णोद्धार कार्य में छत की मरम्मत, छत पर लगे टुकड़े, दरवाजे, खिड़कियां, बिजली की वायरिंग, पूरे भवन की रंगाई-पुताई शामिल है। रोडवेज परिसर में बड़ी लाइटें लगाई जाएंगी, सीसी रोड बनाई जाएगी। प्लास्टर, रैक समेत विभिन्न कार्य किए जाएंगे। वर्कशॉप में भी काम होगा।
तथ्य फ़ाइल
● सिरोही रोडवेज डिपो में कुल 32 बसें
● रोडवेज बसें प्रतिदिन लगभग 13 हज़ार किलोमीटर का सफ़र तय करती हैं
● सिरोही रोडवेज डिपो में 32 रूट संचालित होते हैं
इनका कहना है
सिरोही डिपो के नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया है। जिसमें दो करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य किए जाएँगे। वहीं, वर्कशॉप में 50 लाख की लागत से कार्य किया जाएगा। यह कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाना है। कार्य पूरा होते ही सिरोही डिपो नए रूप में नज़र आएगा।
You may also like
आरती सिंह ने दिखाया अपना सबसे सिजलिंग रूप, स्विमसूट पहन ढा गईं कहर, कातिलाना अदाओं से दी अच्छे- अच्छोंको मात
लड़की घर लाया तभी निकाल दिया... छांगुर बाबा के खासमखास बदर अली के मां बाप ने क्या-क्या कहा?
Rajasthan: राजस्थान भाजपा प्रभारी अग्रवाल ने मनमोहन सिंह को बताया 'रोबोट' पीएम, कांग्रेस ने कर डाली माफी की मांग
Rajasthan Police SI Vacancy 2025: राजस्थान पुलिस में निकली सब इंस्पेक्टर की भर्ती, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रतिक्रिया
क्या मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे करुण नायर? सुनिए क्या बोले असिस्टेंट कोच