एसआई भर्ती परीक्षा-2021 से जुड़े मामलों को लेकर 20 मई को अहम बैठक होगी। इस संबंध में राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने संशोधित नोटिस जारी किया है। यह बैठक 20 मई को दोपहर 12:15 बजे जयपुर स्थित शासन सचिवालय के मुख्य भवन स्थित कमरा नंबर 1 में होगी। बैठक हाईकोर्ट के आदेशों और उसमें उठाए गए बिंदुओं के परिप्रेक्ष्य में आयोजित की जाएगी। इस दौरान राज्य सरकार और अन्य पक्षों की ओर से कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें कोर्ट में पेश की गई दलीलों, पूर्व में पेश की गई रिपोर्ट और एसओजी पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारियों का विश्लेषण शामिल है।
रिपोर्ट तैयार कर भर्ती पर अंतिम निर्णय लेने की तैयारी
दरअसल, कैबिनेट सचिवालय की ओर से गठित कैबिनेट कमेटी की यह बैठक पहले 21 मई को प्रस्तावित थी। जिसे अब 20 मई को कर दिया गया है। भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर हाईकोर्ट के दखल के बाद सरकार की ओर से गठित कैबिनेट कमेटी को विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अंतिम निर्णय की दिशा तय करनी है।
हाईकोर्ट ने 26 मई तक का समय दिया है
दरअसल, हाईकोर्ट ने पेपर लीक मामले में भर्ती प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार को 26 मई तक का समय दिया था। सुनवाई के दौरान जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने साफ चेतावनी दी कि अगर तय समय सीमा तक सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया तो प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों और जिम्मेदार पक्षों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
अगर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार
कोर्ट ने साफ किया है, "अगर 26 मई के बाद कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है। अगर सरकार ऐसा करने में असमर्थ रहती है तो इसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों और विभाग की होगी।"
You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए?
2024 में भुखमरी से दुनिया भर में 29.5 करोड़ लोग प्रभावित : संयुक्त राष्ट्र
पार्षदों को काम कराने के लिए बजट नहीं मिला, पार्टी नेतृत्व अनुभवहीन : मुकेश गोयल
दिल्ली के द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में 'ब्रेन हेल्थ क्लीनिक' का उद्घाटन
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हुई गिरफ्तार, हिसार से है कनेक्शन...