राजस्थान में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश का सिलसिला रविवार को धीमा पड़ गया। राजधानी जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, कोटा, भरतपुर समेत कई जिलों में आसमान साफ रहा और मौसम सुहावना बना रहा। इससे जहां आमजन को राहत मिली, वहीं कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति में भी सुधार देखा गया।
मौसम केंद्र जयपुर की भविष्यवाणीमौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य बना रह सकता है। हालांकि हल्की बारिश की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता, लेकिन तेज बारिश की स्थिति फिलहाल नहीं बन रही है।
सोमवार को 5 जिलों में फिर येलो अलर्टमौसम विभाग ने हालांकि सोमवार के लिए राज्य के पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ये जिले हैं –
-
बांसवाड़ा
-
डूंगरपुर
-
प्रतापगढ़
-
उदयपुर
-
राजसमंद
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है।
खेतों में राहत, लेकिन कुछ इलाकों में नुकसानबारिश थमने से जहां कृषि कार्यों को गति मिली है, वहीं कुछ जिलों में हुई भारी बारिश से फसल को नुकसान भी पहुंचा है। विशेषकर निचले इलाकों में जलभराव और मिट्टी बहाव की वजह से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी।
मानसून अब धीमे पड़ने के संकेतमौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में राज्य के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र कमजोर पड़ गया है। इससे बारिश की तीव्रता कम हो गई है। यदि अगले दो-तीन दिन तक कोई नया सिस्टम सक्रिय नहीं होता है, तो बारिश में और कमी आ सकती है।
आमजन को राहतलगातार हो रही बारिश से जहां सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं बनी हुई थीं, वहीं अब मौसम खुलने से लोगों को राहत मिली है। खासतौर पर स्कूल, कार्यालय और बाजारों में गतिविधियां सामान्य हुई हैं।
You may also like
Pune: मुफ़्त में चिकन, कतार में लगे मतदाता, मतदान से पहले एक जोड़े ने बाँटा 5,000 किलो चिकन
14 साल के लड़के गले में घुसा भाला, रीढ़ की हड्डी तक पहुंच गई थी नोक; सरकारी डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी
एक लीटर दूध पर 4 रुपये की सब्सिडी, उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादकों के लिए खास योजना
बुझ गया घर का चिराग, डाक कांवड़ लेने जा रहे शिव भक्त को वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में हुई मौत
America: ट्रंप और नेतन्याहू में दिख रही खींचतान, अमेरिका ने कहा- नेतन्याहू करते हैं किसी पागल की तरह व्यवहार