राजस्थान में फ्री इलाज की योजना आरजीएचएस में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है. यह आरोप पहले डॉक्टरों पर लगते रहे थे, लेकिन इस खेल में मेडिकल स्टोर भी शामिल है. राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई आरजीएचएस योजना अब घोटाले का अड्डा बन चुकी है. प्रदेश में सबसे पहले आरजीएचएस योजना में घोटाला व गड़बड़ी अलवर जिले में सामने आई थी.अब एक बार फिर से अलवर में आरजीएचएस योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. जिले के 11 डॉक्टर और बड़ी संख्या में मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिए गए हैं. साथ ही इस मामले में टीम जांच पड़ताल कर रही हैं. खबरों में मुताबिक़ आरजीएचएस योजना में प्रदेश में करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हुआ है.
राजगढ़ के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को मिले नोटिस
इधर, अलवर के राजगढ़ के सरकारी अस्पताल के सभी डॉक्टरों को गड़बड़ी करने पर नोटिस मिले हैं. डॉक्टर ने महिलाओं को झूठी बांझपन की दवाई लिख डाली. वहीं, सामान्य मरीजों को कैंसर, हार्ट, किडनी, लीवर जैसी गंभीर बीमारियों की महंगी दवाइयां लिख दी गईं . साथ ही बिना जरुरत के मरीजों की जांच करवाई गई जिसका फायदा लैब संचालक मेडिकल स्टोर संचालक को हुआ और डॉक्टर को मोटा कमीशन मिला.
CMHO ने क्या बताया ?
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है. ड्रग विभाग मेडिकल स्टोर की जांच कर रहा है. गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिले के सभी सरकारी व निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर को मरीज को बीमारी के अनुसार जरूरत के हिसाब से दवाई लिखने और जरूरत पड़ने पर जांच करने के निर्देश दिए हैं.
You may also like
'इलाज के लिए भरोसा किया था बाबा पर', मजार पर पत्नी पर डाला शारीरिक संबंध बनाने का दवाव
Lena Dunham की 'Too Much' सीरीज के दूसरे सीजन की संभावनाएँ
कोई विसंगति दिखने पर ही कार्रवाई हुई, ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी : मंत्री रणबीर गंगवा
11वीं की छात्रा की रहस्यमयी मौत से सनसनी, हिचकियों के बाद नाक से बहा खून
कोरबा : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अनुराग राइस मिल में की गई कार्रवाई