झुंझुनू के बगड़ से इस समय बड़ी खबर आ रही है। झुंझुनू के बगड़ स्थित पीरामल गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में नौवीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा ने कपड़े की बेल्ट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी इकलौती बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या की गई है। पिता ने मामले की जांच की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मृतक छात्रा का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम भी करवा लिया है।
मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी की टीमें बुलाई गई हैं। जानकारी के अनुसार, गुड़गांव के वजीरपुर निवासी दुर्गेश कुमार की इकलौती 14 वर्षीय बेटी पिछले तीन साल से बगड़ स्थित पीरामल गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। कल रविवार था। दोपहर में छात्रा ने अचानक अपने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। उसे बगड़ सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया हत्या का आरोप
इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद देर रात परिजन भी बगड़ पहुँच गए। आज मृतक छात्रा के पिता ने हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है और मामले की जाँच की माँग की है। मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी कमज़ोर नहीं थी। वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कल रविवार था। इसलिए दोपहर में हॉस्टल की छात्राएँ फ्री थीं। उस समय छात्रा वॉशरूम जाने के नाम पर अपनी रूममेट के कमरे में आई और फांसी लगा ली।
मृतका सातवीं कक्षा से पढ़ रही थी
आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी ग्रामीण हरिसिंह धायल भी बगड़ पहुँचे। आपको बता दें कि मृतका सातवीं कक्षा से यहाँ पढ़ रही थी। इस बार वह नौवीं कक्षा में थी। जो उसका तीसरा वर्ष था। मृतका के पिता ने बताया कि जब उनकी बेटी मई में छुट्टियों में घर आई थी। तो उसने बताया था कि हॉस्टल में वार्डन द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। हालाँकि, पूरा मामला पुलिस जाँच के बाद ही सामने आएगा।
You may also like
यौन उत्पीड़न के मामले में सीनयर जज सस्पेंड, दिल्ली छोड़ने पर भी लगाई गई रोक
अपनी` ही पत्नी के लिए दूसरा पति ढूंढ लाया शख्स शादी भी करवाई वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग
US Changes Stance On India: जिनपिंग और पुतिन से पीएम मोदी की करीबी दिखने के बाद ट्रंप सरकार के बदले सुर!, वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट बोले- व्यापार संबंधी विवाद जल्द सुलझेंगे
मोदी की पुतिन-जिनपिंग से गलबहियां शर्मनाक... SCO समिट से बौखलाए ट्रंप के सलाहकार नवारो, खोया आपा
मिचेल स्टार्क के 5 अद्भुत रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना लगभग असंभव, यूं ही नहीं कहा जाता है सबसे खतरनाक