जोधपुर शहर में 22 अप्रैल को जलापूर्ति नहीं होगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए जलदाय विभाग ने जोधपुर शहर के फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, पाइप लाइनों के जल संग्रहण और रखरखाव व सफाई के लिए इस सप्ताह भी पानी कटौती करने का निर्णय लिया है। इससे ठीक एक सप्ताह पहले 15 अप्रैल को भी जलापूर्ति बंद की गई थी।
जलदाय विभाग सिटी सर्किल जोधपुर के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता ने बताया- जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी और सुरपुरा फिल्टर हाउस से जुड़े सभी क्षेत्रों में 22 अप्रैल को होने वाली जलापूर्ति 23 को और 23 अप्रैल को होने वाली जलापूर्ति 24 अप्रैल को की जाएगी। मेहता के अनुसार 23 और 24 अप्रैल की आपूर्ति एक दिन आगे खिसका दी जाएगी।
इसके तहत झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े सरस्वती नगर, कुड़ी भगतसनी हाउसिंग बोर्ड, पाल बाईपास और शिल्पग्राम के आसपास के विभिन्न सेक्टरों में 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक सामान्य रूप से जलापूर्ति की जाएगी। हालांकि, इन क्षेत्रों में 23 अप्रैल को होने वाली जलापूर्ति अब 24 अप्रैल को तथा 24 अप्रैल को होने वाली जलापूर्ति अब 25 अप्रैल को की जाएगी।
You may also like
संजू सैमसन चोटिल, वैभव सूर्यवंशी की एंट्री; लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
50 हिंदुओं के बीच में सीना ठोककर बोला 1 साल का मुस्लिम बच्चा- इंतजार करों तोड़ दूंगा राम मंदिर फिर बनेगी बाबरी मस्जिद ⑅
कुशीनगर में ससुर-बहू के अवैध संबंधों का खौफनाक अंत
हरियाणा में टीचर और छात्र का अनोखा प्यार: मामला पुलिस तक पहुंचा
मेरठ में शादी के दौरान दूल्हे को मिला बड़ा धोखा, दुल्हन नहीं बल्कि मां निकली