ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जोधपुर और फलौदी जिले में इस समय काफी हलचल है। सरकार के आदेश के बाद सीमावर्ती जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। डिस्कॉम और चिकित्सा विभाग ने अधिकारियों को ऑफिस पोस्टिंग से हटाकर फील्ड पोस्टिंग पर लगाया है। फलौदी में स्थाई सीएमएचओ डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ को लगाया गया है। साथ ही फलौदी में 13 डॉक्टरों को भी लगाया गया है। कई एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं। जोधपुर डिस्कॉम ने फलौदी और अन्य सीमावर्ती जिलों में 137 तकनीकी कर्मचारी और 60 से अधिक जेईएन, एईएन अधिकारी तैनात किए हैं। ये सभी नॉन फील्ड पोस्टिंग में थे। एहतियात के तौर पर जोधपुर से फलौदी में 300 यूनिट और जैसलमेर में 300 यूनिट रक्त भेजा गया है। इसके अलावा जैसलमेर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी भेजी गई हैं।
फलौदी में शाम 7 बजे बाजार बंद, ब्लैकआउट
फलौदी शहर और जिले में शाम 7 बजे बाजार बंद हो गए और ब्लैकआउट लगा दिया गया। कलेक्टर हरजीलाल अटल और फलोदी एस पूजा अवाना ने शुक्रवार को सीमावर्ती गांवों का दौरा किया। जोधपुर में ब्लैकआउट सुबह 12 से 4 बजे तक है। जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है। इसके तहत किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर रोक लगा दी गई है।
पाकिस्तान की नाकाम कोशिश
गौरतलब है कि बुधवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक के कम से कम 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। राजस्थान के नाल, फलोदी और उत्तरलाई भी पाकिस्तान के निशाने पर थे।
You may also like
व्हीट ग्रास जूस के फायदें जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, इन गंभीर बिमारियों में करता है जबरदस्त असर ˠ
राजस्थान का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड! MBA मामा और इंजीनियर भांजे ने किया अरबों का घोटाला, जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम ?
'पाकिस्तान ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगा'- भारत-पाक लड़ाई के बीच आईपीएल के बीच आईपीएल को लेकर गांगुली का बयान
Kalawa: हाथ में कलावा (रक्षा सूत्र) बांधने का सही तरीका और महत्व
भारत का जीरो एमिशन ट्रकिंग पर जोर, प्राथमिकता वाले गलियारों को लेकर जारी की रिपोर्ट