बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब तंत्र अब मध्य प्रदेश पहुँच गया है। इस तंत्र के प्रभाव से मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है। सोमवार (आज) को भी भारी बारिश की आशंका जताते हुए 4 जिलों में रेड अलर्ट, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, रविवार को बारां, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही समेत कई जिलों में 2 से 6 इंच तक बारिश हुई। भारी बारिश के कारण पाली, सिरोही, बारां के इलाके जलमग्न हो गए। बरसाती नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ने से एनीकट और बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं। बीसलपुर बांध में लगातार बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए अब 6 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।झालावाड़ में बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। भारी बारिश के अलर्ट के चलते झालावाड़ के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां और डूंगरपुर में 28-29 जुलाई तक और धौलपुर जिले में 28 से 30 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। अजमेर में 28 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
जर्जर स्कूल के कमरों की छतें और दीवारें ढह गईं
झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र के खेजड़ा का पुरा गाँव में एक सरकारी स्कूल की दीवार ढह गई। इसी क्षेत्र में लगभग 8 किलोमीटर दूर 25 जुलाई को एक स्कूल की छत ढह गई। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई। रविवार सुबह पिड़ावा क्षेत्र के दाता गाँव में एक सरकारी स्कूल के कमरे की छत ढह गई।उदयपुर के वल्लभनगर के रूपावली में एक सरकारी स्कूल की जर्जर दीवार ढह गई। रविवार को छुट्टी होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं आए। इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। चूरू के हरदेसर गाँव में रविवार सुबह एक सरकारी स्कूल में मरम्मत कार्य के दौरान एक जर्जर बरामदा ढह गया। इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया।
बारां के अटरू में सर्वाधिक 143 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान, बारां के अटरू में 143 मिमी, किशनगंज में 57, छीपाबड़ौद में 54, सिरोही के रेवदर में 57, शिवगंज में 63, उदयपुर के लसाड़िया में 42, पाली के सुमेरपुर में 64, रानी में 52, बाली में 87, प्रतापगढ़ के सुहागपुरा में 75, अरोंद में 57, प्रतापगढ़ शहर में 43 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में अवदाब तंत्र के पहुँचने की संभावना है। यह तंत्र अब कमजोर होकर वेलमार्क निम्न दाब तंत्र और राजस्थान पहुँचने तक निम्न दाब तंत्र में बदल जाएगा।इसके अलावा, मानसून द्रोणिका रेखा अब उत्तर से हटकर अपनी सामान्य स्थिति में आ गई है। यह बीकानेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इसके चलते सोमवार को राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव के चलते राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
अब तक 89% अधिक बारिश
इस मानसून सीजन में अब तक राज्य में औसत से 89% अधिक बारिश हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 26 जुलाई तक औसतन 187.6 मिमी बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 353.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
You may also like
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए ऋषभ पंत की जगह नारायण जगदीशन टीम में हुए शामिल
OTT पर हिंदी में देखिए वो 5 तमिल फिल्में, जिसे देख बावरी हो गई दुनिया! इनमें से 3 को IMDb पर मिली 8.4 रेटिंग
नक्सलियों के छुपाए गए पैंतीस लाख रुपए को सुरक्षाबलों ने किया बरामद
Travel Tips- जीवन में एक बार जरूर घूमने जाएं भारत की इस खूबसूरत जगह पर,आइए जानें इसके बारे में
Sports News- इस बल्लेबाज ने बनाए हैं 'मैनचेस्टर' में सबसे ज्यादा टेस्ट रन, जानिए इनके बारे में