बता दें कि सुरेश कुमार कांसरदा की ढाणी दिवाली के निवासी थे। वह परासिया में सीआईएसएफ यूनिट में तैनात थे। गुरुवार को लहगडुआ-आंखवाड़ी के पास वह वाहन से उतरकर शौच के लिए पहाड़ी की ओर गए। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गए।
रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया
साथी जवानों ने तुरंत डायल 100 पर कॉल किया। परासिया पुलिस का अमला मौके पर पहुँचा। पुलिसकर्मी खाई में उतरे और रस्सी की मदद से जवान को बाहर निकाला। सुरेश के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें 108 एम्बुलेंस से परासिया अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आज होगा अंतिम संस्कार
सैनिक के रिश्तेदार गोमावाली निवासी सुरेंद्र भावरिया ने बताया कि सुरेश का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर 12 बजे श्रीमाधोपुर के जालपाली थाने पहुँचेगा। वहाँ से तिरंगे के साथ शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव ले जाया जाएगा।
You may also like
27 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ना भौंकता है,ˈ ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये कुत्ता है कौन
थाईलैंड के साथ युद्धविराम को लेकर ट्रंप के प्रस्ताव पर कंबोडिया ने क्या कहा
क्या आपने देखी मंडला मर्डर्स? जानें इस थ्रिलर के साथ और कौन सी फिल्में हैं देखने लायक!
छात्रा ने उठायाˈ लड़की होने का फायदा, परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।