दौसा जिले में जल जीवन मिशन के तहत 175 गांवों में पूरी हो चुकी योजनाओं का संचालन 2 माह तक जलदाय विभाग करेगा। इसके लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत योजना के संचालन के लिए वाल्वमैन, इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर लगाए जा सकेंगे। वहीं, पाइप लाइन लीकेज मरम्मत, पंप सेट, मोटर मरम्मत आदि कार्य किए जा सकेंगे।
इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिलेगी। जल जीवन मिशन के तहत इन गांवों में पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन ग्राम पंचायतों ने इन योजनाओं को अपने अधीन नहीं लिया है। ऐसे में अधिकांश योजनाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं। इसे देखते हुए विभागीय ओएंडएम नीति बनने तक योजनाओं के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इन योजनाओं का संचालन दो माह तक जलदाय विभाग करेगा। इसके लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। जल्द ही इसकी स्वीकृति जारी हो सकती है।
जल जीवन मिशन के तहत 175 पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है। इन योजनाओं का संचालन व रख-रखाव ग्राम पंचायतों को करना है, लेकिन सरपंचों ने इन योजनाओं के संचालन का जिम्मा नहीं लिया। इस कारण अधिकांश योजनाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं। अब गर्मी को देखते हुए दो माह तक योजनाओं का संचालन जलदाय विभाग करेगा। इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
You may also like
20 मई: ऐतिहासिक घटनाओं का दिन, जब मानवता ने लांघी सीमाएं!
सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम चुने गए जेएससीए के सचिव और संयुक्त सचिव
Health Tips: अगर आप भी हैं डायबिटीज पेशेंट तो फिर भूलकर भी नहीं खाएं ये सब्जियां, हो सकते हैं...
मार्च तिमाही में जीसीसी ऑफिस लीजिंग में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बेंगलुरु समेत दक्षिण भारतीय शहर आगे
गुजराती बहू बनी काजल राघवानी, एक्ट्रेस ने शेयर किया पहला लुक, फ़िदा हुए फैंस