जैसलमेर-बाड़मेर सीमा क्षेत्र में चल रहे इस हाईटेक युद्धाभ्यास में जवान उन्नत युद्ध अभ्यास, सटीक निशाना और बेजोड़ गतिशीलता के साथ अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसलमेर के थार के तपते रेगिस्तान में भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने एक बार फिर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर साफ कर दिया है कि वह हर मोर्चे पर पूरी तरह तैयार है। सेना ने "तैयार मुद्रा, तकनीक से सशक्त और प्रभुत्व से परिभाषित!" के मंत्र को चरितार्थ करते हुए पश्चिमी सीमा पर पूर्ण प्रभुत्व स्थापित कर लिया है।
“Prepared in posture, empowered by technology & defined by dominance !”#SouthernCommand, dominating Western Borders across all spectrum of operations !#IndianArmy #SaturdayThoughts #DecadeOfTransformation #TechAbsorption #ViksitBharat @adgpi @KonarkCorps… pic.twitter.com/OvvHypUVBy
— Southern Command INDIAN ARMY (@IaSouthern) July 5, 2025
इस युद्धाभ्यास में सेना ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और सैटेलाइट तकनीक जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है। सीमा पर हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दुश्मन की हर साजिश को पल भर में नाकाम किया जा रहा है। रेगिस्तान के कठोर मौसम और बढ़ते तापमान के बावजूद जवानों का ध्यान सिर्फ लक्ष्य पर है।
दक्षिणी कमान की ताकत तकनीक और संकल्प के अनूठे संगम से परिभाषित होती है। हर ऑपरेशन के हर स्पेक्ट्रम में दक्षिण कमान के योद्धाओं का दबदबा साफ नजर आता है। सेना द्वारा अपलोड किए गए 'एक्स' पर अभ्यास के इस वीडियो का स्पष्ट संदेश है कि देश हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
You may also like
हरिद्वार की संगीता राणा ने जापान में जीते दो रजत पदक
मप्र में पहली बार पौधरोपण में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग, ऐप से होगा महिला हितग्राहियों का चयन
मायावती ने बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल, चुनाव आयोग ले संज्ञान
पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
एमजीसीयू के दो छात्रो का प्रतिष्ठित कंपनी में हुआ चयन