चूरू के साहवा थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग ने एक ही नंबर से चल रही बसों के खिलाफ कार्रवाई की है। डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने साहवा बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान बस नंबर आरजे 49 पीए 5551 को रोका। जांच के दौरान बस स्टैंड के पीछे इसी नंबर की एक और बस खड़ी मिली।
दोनों बसों पर 2016 से टैक्स बकाया था। इन बसों का संचालन साहवा से तारानगर रूट पर किया जा रहा था। बसों के इंजन और चेसिस नंबरों पर वेल्डिंग की गई थी। इससे यह पता नहीं चल सका कि बसें किस नंबर से रजिस्टर्ड हैं। आशंका है कि ये बसें या तो चोरी की हैं या फिर कबाड़ से खरीदकर उन पर नंबर लिखवाकर चलाई जा रही हैं।
परिवहन विभाग ने बस मालिक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने राजस्व हानि पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। दोनों बसों को जब्त कर डीटीओ कार्यालय में खड़ा कराया गया है। इसी नंबर से चल रही तीसरी बस की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर रोबिन सिंह की ओर से एक ही नंबर से चल रही बसों के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई है।
You may also like
गूगल का AI धमाका: जेमिनी अब घड़ियों, टीवी और कारों में भी देगा स्मार्ट अनुभव
नक्सलियों पर कहर: कुर्रागुट्टालू में सुरक्षाबलों ने 31 को मार गिराया
भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 24700 के पार
ग्रेटर नोएडा : शिव नादर यूनिवर्सिटी के पास लेबर कैंप में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बनी वजह
धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद डीसी खिलाड़ियों में फ्रेजर-मैकगर्क को सबसे ज्यादा झटका लगा था : यंग