राजस्थान में भारी बारिश जारी है, जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पाली जिला भी भारी बारिश की मार झेल रहा है। यहां के पहाड़ी मगरा क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं। सुकड़ी और लीलड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है। हालात ये हैं कि सोजत उपखंड के चंदावल कस्बे में लोग अपनी बकरियों के साथ टापू पर फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
नदी के बीच में फंसा वाहन
सोजत के पिपलाज गांव से भी ऐसा ही मामला सामने आया, जहां खिलड़ी नदी में एक वाहन पानी में फंस गया। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। लोगों ने समय रहते ट्रैक्टर से वाहन को बाहर निकाल लिया, जिससे लोगों की जान बच गई। इतना ही नहीं, सोजत रोड पर ओवर ब्रिज के पास सड़क और गलियों में दो से तीन फीट पानी भर गया। आसपास जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया। स्थानीय प्रशासन की लाचारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्थानीय लोग और पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए। उन्होंने फंसे हुए लोगों को निकालने में मदद की और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
बकरी को कंधे पर रखकर नदी पार की
लोगों को बचाए जाने के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोग भेड़-बकरियों को कंधे पर रखकर नदी-नाला पार करते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग घरों में पानी भर जाने के बाद जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करते नजर आ रहे हैं। अभी मानसून बाकी है और अगर प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो जिले में बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि प्रशासन ने पहले ही बचाव दल को अलर्ट मोड पर रखा है और लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील भी की है।
You may also like
मोदीपुरम में नमो भारत के डिपो पर तीव्र गति से कार्य जारी, मेट्रो स्टेशन भी हो रहा तैयार
केजरीवाल के ऐलान पर कांग्रेस का जवाब, 'बिहार में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं'
भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : पीएम मोदी
इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम और मिसाइलों समेत 1.05 लाख करोड़ की स्वदेशी खरीद योजना को मंजूरी
दिल्ली में दोहरे मर्डर से सनसनी! नौकर ने क्यों काटे मालकिन और बेटे के गले? जानें हैरान कर देने वाली वजह