उद्योग नगर पुलिस ने शहर के होटलों, कैफे, स्पा सेंटरों में विशेष जांच अभियान चलाकर 6 महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड स्थित होटल, कैफे और स्पा सेंटर संचालकों द्वारा केबिन बनाकर संदिग्ध गतिविधियां चलाने की सूचना पर तीन टीमें बनाकर जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान झुंझुनूं के वार्ड 52 निवासी श्रवण सैनी, टिटनवाड़ निवासी हर्षित मेघवाल, नीमकाथाना के आगवाड़ी निवासी प्रताप सिंह, तारपुरा निवासी मनीष मेघवाल, मोचीवाड़ा रोड निवासी पोकर, आकवा निवासी सुधांशु, इंद्राज व मुकेश कुमार, डीडवाना कुचामन के खुनखुना निवासी अशोक कुमार, गुवाहाटी निवासी खलिमा, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज निवासी पायल शर्मा, श्रीगंगानगर निवासी पूनम, नई दिल्ली निवासी शीला मेहता, हिसार निवासी ज्योति धानक व पुरानी दिल्ली के गौतमपुरी निवासी खुशी पठान को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर गिरफ्तार कर नाबालिगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
कोचिंग संस्थानों को निर्देश, कैफे संचालकों को चेतावनी
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शिक्षक संस्थानों को हुक्का बार न चलाने व अवैध गतिविधियों में संलिप्त न होने की हिदायत वाला नोटिस बोर्ड लगाने और पकड़े जाने पर अभिभावकों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।
You may also like
दमोह : 45 दिवसीय डायरिया सह दस्तक अभियान 22 जुलाई से
'तन्वी-द-ग्रेट' देख गदगद हुए 'खेर साहब' के लाडले सिकंदर, फिल्म को बताया 'शानदार'
मोतिहारी में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ
परप्लेक्सिटी ने चैटजीपीटी को पीछे छोड़ एप्पल ऐप स्टोर पर शीर्ष स्थान किया हासिल
नालंदा में पचाने सिंचाई योजना का किया गया पुनर्स्थापन ५०हजार किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा