राजस्थान के दो नेताओं के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक निजी न्यूज़ चैनल पर एसआई भर्ती रद्द करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली। भर्ती रद्द करने से जुड़े एक सवाल के जवाब में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अब तो बहुत लोग बाइट देने आएँगे। जब कुछ होने वाला नहीं था, तब हमने दिल्ली कूच की तैयारी कर ली थी। लाखों युवाओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने पेपर लीक किया और भाजपा उसे छिपा रही है। किरोड़ी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं शुरू से ही परीक्षा रद्द करने की बात कह रहा था। दो बार मुख्यमंत्री से बात की, तीन बार बयान दिया। मेरी मर्यादा है कि सरकार में रहते हुए मैं सड़क पर नहीं आ सकता, लेकिन जो कह दिया वही काफी है। पेपर लीक पर मैं ही सड़क पर आया था।
SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द के फैसले के बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जी और हनुमान बेनीवाल जी के बीच TV डिबेट में गाली-गलौज असंसदीय, अशोभनीय और शर्मनाक है। यह संवाद समाज में कटुता फैला सकता है, लेकिन जब तक हमारे जैसे लोग खड़े है, भाईचारा कभी खत्म नहीं होने देंगे।pic.twitter.com/5GWSoUvpAr
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) August 28, 2025
हनुमान बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि मैं क्रांति लाऊंगा, अब तुम बूढ़े हो गए हो। इस पर किरोड़ी मीणा ने कहा, मेरी उम्र चाहे जितनी भी हो, मेरी तरह मेहनत करना सीखो। फर्जीवाड़ा मत करो। बेनीवाल ने कहा कि आपको पूरा देश जानता है। आप क्या करते हैं? किरोड़ी लाल मीणा ने भी हनुमान बेनीवाल के आरोपों का कड़ा जवाब दिया।
कभी दोनों ने मिलकर तैयार किया था तीसरा मोर्चा
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल, दोनों ही राजस्थान की राजनीति में बड़े चेहरे हैं। कभी दोनों ने मिलकर राज्य में तीसरा मोर्चा तैयार किया था। एसआई भर्ती को लेकर किरोड़ी ने सरकार में रहते हुए अपनी तरफ से लड़ाई लड़ी थी। हनुमान बेनीवाल सड़कों पर उतरे और युवाओं की आवाज उठाई। इस दौरान हनुमान ने कई बार किरोड़ी को लेकर बयान भी दिए।
You may also like
1936` में जन्म और 1936 में ही मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
भांजे` के साथ अकेली थी मामी तभी आ गए मामा नज़ारा जो देखा फिर शुरू ऐसा खेल की जिसे भी लगा पता रह गया दंग
दोस्ती` में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
`भिखारी` निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसरा बड़ा व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख
सिर्फ` 1 मिनट तक अपनी जीभ को तालु से लगाये ऐसा करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े