बूंदी के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बल्लोप खैरोली के बीच कोटा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की अचानक पेट्रोल पंप की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई।आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचकर घायल मां-बेटे को तालेड़ा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मां 46 वर्षीय ललिता बाई को मृत घोषित कर दिया तथा बेटे 19 वर्षीय विशाल नायक को गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बेटे विशाल नायक की भी मौत हो गई।दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया। शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
ट्रेलर को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार मृतका को उसका पति काफी समय से छोड़कर चला गया था, तब से वह अपने बेटे-बेटी के साथ मायके में रह रही थी।
You may also like
मप्रः आईटी और संबंधित क्षेत्र की नीतियों से मिलेगा निवेश और नवाचार को बढ़ावा
आरटीईः निजी स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया पांच मई से होगी शुरू
मेडिकल ऑफिसर व विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया तीव्र गति से करें पूर्ण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संकल्प से साकार हो रहा औद्योगिक मध्य प्रदेश का स्वप्न
इंदौरः जल संसाधन मंत्री सिलावट ने दी विकास कार्यों की सौगात