नागौर में कर्ज में डूबे एक निजी स्कूल संचालक ने खुदकुशी कर ली। वह पटरी पर लेट गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना मूंडवा गांव की है, मृतक संजय रामावत मूंडवा स्थित सिद्धार्थ आदर्श विद्या निकेतन का संचालक था। रामावत की उम्र करीब 50 साल थी। घटना के बाद स्कूल संचालक के शव के पास भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोग भी शव की हालत देखकर सहम गए। दरअसल, कल (3 जुलाई) जीआरपी को सूचना मिलने के बाद मूंडवा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सुबह 8:15 बजे खबर मिली कि नागौर से भटिंडा जा रही ट्रेन की चपेट में आने से इस व्यक्ति की मौत हो गई।
ट्रेन को रिवर्स कर शव को बाहर निकाला गया
जीआरपी को सूचना मिली कि घटना आउटर सिग्नल के पास हुई है। जीआरपी और मूंडवा थाना प्रभारी बल के साथ मौके पर पहुंचे तो रेलवे ट्रैक के पास एक कार खड़ी दिखाई दी और व्यक्ति का शव ट्रेन के नीचे पड़ा था। ट्रेन को पीछे करके शव को बाहर निकाला गया, जो दो हिस्सों में कट चुका था। पुलिस और जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।
संजय पर काफी कर्ज था
पुलिस जांच में पता चला कि संजय पर काफी कर्ज था और पैसे मांगने वाले लोग कर्ज चुकाने की मांग कर रहे थे। इससे परेशान होकर संजय रामावत ने आत्महत्या कर ली। संजय के परिजनों की ओर से मूंडवा थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है। इसी आधार पर जांच भी चल रही है।
You may also like
MLC 2025: थर-थर कांपे उन्मुक्त चंद, Trent Boult ने ऐसी बवाल बॉल डालकर किया Clean Bowled; देखें VIDEO
Video: दुल्हन के लिबाज में मादा मगरमच्छ शादी के लिए पहुंची! दूल्हे ने किया किस और रचाई शादी, वीडियो हो रहा वायरल
Bank Job: बैंक ऑफ बड़ौदा में 2500 पदों पर निकली भर्ती, इनके पास है आवेदन करने का मौका
झुंझुनूं में 300 करोड़ की योजनाएं अटकीं! पूरे राजस्थान में 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर लगा विराम, पढ़े पूरी रिपोर्ट
अमेरिका 1 अगस्त से टैरिफ बढ़ोतरी लागू करने के लिए व्यापार साझेदारों को पत्र भेजना करेगा शुरू