दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फ़ाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने एक ओवर में बिना नुकसान के चार रन बनाए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त बताया कि चोटिल होने की वजह से हार्दिक पंड्या प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. रिंकू सिंह उनकी जगह खेल रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया में दो बदलाव और भी हुए हैं.
वहीं पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
फ़ाइनल मुकाबले का ताजा लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया है. वहीं पाकिस्तान की टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के बाद इस टूर्नामेंट में तीसरा मौका है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.
इससे पहले दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है. हालांकि एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए बीते इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का नतीजा भी एकतरफा ही रहा है. इन सभी सात मैचों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, फ़ख़र ज़मान, सईम अयूब, सलमान आग़ा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर को हाेंगे बंद
करूर हादसा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घायलों और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की
दिल्ली-एनसीआर देश में सबसे बड़ा थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स हब के रूप में उभरा : रिपोर्ट
RRB NTPC 10+2 इंटर लेवल ऑनलाइन फॉर्म 2025 की जानकारी
East Central Railway recruitment 2025:10वीं पास छात्रों के लिए नौकरी का नया मौका! 1149 अपरेंटिस पदों के लिए करें आवेदन