एजबेस्टन के मैदान पर खेले जा रहे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ़ी' के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है.
आईसीसी ने एक्स पर पोस्ट कर इस जीत की तारीफ़ की है. आईसीसी के मुताबिक़, यह विदेशी ज़मीन पर टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत, एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत और शुभमन गिल की कप्तान के तौर पर पहली टेस्ट जीत है.
इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रन पर सिमट गई. भारत के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और उसके विकेट लगातार गिरते चले गए.
जैक क्रावली दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच दे बैठे. इसके बाद बेन डकेट और जो रूट को आकाश दीप ने जल्दी ही पवेलियन भेज दिया. दूसरी पारी में भारत की तरफ़ से आकाश दीप ने सबसे ज़्यादा 6 विकेट लिए.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते भारत ने शानदार खेल दिखाया था.
पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की सधी हुई पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 387 गेंदों पर 269 रन बनाए. इसमें 30 चौके और तीन छक्के शामिल थे.
रवींद्र जडेजा ने भी 89 रन जोड़कर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया.
भारत ने पहली पारी में कुल 587 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट हासिल किए.
- भारत-इंग्लैंड टेस्ट: शुभमन गिल के जादुई दोहरे शतक ने भारतीय कैंप में जगाई उम्मीद
- शुभमन गिल की इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली से तुलना कितनी है सही
- रजत पाटीदार : कोहली की चमक के बीच अलग से चमकने वाला कप्तान
इंग्लैंड की पहली पारी भी जल्दी बिखर गई थी. सिर्फ 84 रन तक इंग्लैंड की आधी टीम आउट हो चुकी थी.
यहां से हैरी ब्रुक (158 रन) और विकेटकीपर जैमी स्मिथ (नाबाद 184 रन) ने तेज़ क्रिकेट खेलकर पारी को संभाला और इंग्लैंड को 407 तक पहुंचा दिया.
भारत की तरफ़ से पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा 6 विकेट लिए जबकि आकाश दीप को 4 विकेट मिले.
भारत ने दूसरी पारी में तेज़ बल्लेबाज़ी की. गिल ने 162 गेंदों पर 161 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और आठ छक्के शामिल थे.
वहीं केएल राहुल ने 55 और ऋषभ पंत ने 65 रन जोड़े. जडेजा ने भी दूसरी पारी में 69 रन बनाए.
भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड को 608 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया.
पहले टेस्ट में हार और कप्तानी पर सवाल
इस जीत से पहले भारत को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में हार मिली थी.
उस मैच में गिल ने पहली पारी में शतक जड़ा और भारतीय बल्लेबाज़ों ने दोनों पारियों में पांच शतक लगाए, फिर भी भारत मैच हार गया.
इससे गिल की कप्तानी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं. सवाल यह भी उठे कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा के अचानक संन्यास के बाद टीम मैनेजमेंट ने नए कप्तान के लिए कोई ठोस योजना बनाई थी या नहीं.
बुमराह की गै़र-मौजूदगी में सिराज और आकाश दीप की अहम भूमिकाजसप्रीत बुमराह की गै़र-मौजूदगी में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने इस टेस्ट में गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी शानदार तरीके से निभाई.
सिराज ने मैच में कुल सात विकेट (पहली पारी में छह और दूसरी में एक विकेट) लिए, जबकि आकाश दीप ने 10 विकेट (पहली पारी में चार और दूसरी में छह विकेट) लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को बार-बार रोका.
नई गेंद से इन दोनों ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को लगातार मुश्किल में डाला और यही भारत की इस बड़ी जीत की असली बुनियाद बनी.
सिरीज़ में शुभमन गिल के रिकॉर्डइंग्लैंड के ख़िलाफ़ इस सिरीज़ में शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बतौर भारतीय बल्लेबाज़ अब उनके नाम है.
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपने दोहरे शतक के साथ उन्होंने इस मैच में कुल 430 रन बनाए. इससे पहले सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में 344 रन और वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 2001 में 340 रन बनाए थे.
इस कड़ी में सौरव गांगुली का नाम भी शामिल है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में एक टेस्ट में 330 रन बनाए थे. वीरेन्द्र सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाए थे.
गिल के सिरीज़ में अब तक 585 रन हो चुके हैं और बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सिरीज़ में यह किसी भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले विराट कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में 449 रन बनाए थे.
गिल ने इस पारी में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह विश्व क्रिकेट में ऐसे दसवें बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ा.
इस लिस्ट में दूसरा भारतीय नाम सुनील गावस्कर का है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 1971 में हुए टेस्ट में पहली पारी में 124 और दूसरी में 220 रन बनाए थे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- शुभमन की रिकॉर्ड पारियों से इंग्लैंड को मिली बड़ी चुनौती, अब निगाहें 'बैज़बॉल' क्रिकेट पर
- इंग्लैंड की एक और ऐतिहासिक जीत, कप्तान शुभमन गिल से कहाँ हुई चूक?
- अनाया बांगर ने बीसीसीआई और आईसीसी से की अपील, ट्रांस महिलाओं के लिए रखी ये मांग
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?