Tanzim Hasan Aggressive Send-off Babar Hayat: एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला गुरुवार (11 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इस मैच में एक पल ऐसा आया जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी।
दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुएसलामी बल्लेबाजअंशुमन रथ(4 रन) के स्कोर पर आउट होने के बाद तीसरे नंबर परहॉन्ग कॉन्ग के स्टार बल्लेबाज़ बाबर हयात जब क्रीज पर आए तो उन्होंने बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ तंजीम हसन साकिब पर दबाव बनाने की कोशिश की। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद में उन्होंने साकिब की गेंद पर मिड ऑन की तरफशानदार छक्का जड़ दिया। छक्का खाने के बाद गेंदबाज़ का गुस्सा साफ झलक रहा था।
लेकिन अगले ही गेंद पर साकिब ने बदला ले लिया। उन्होंने फुल और सीधी गेंद फेंकी जिस पर बाबर हयात शॉट खेलने के चक्कर में पूरी तरह चूक गए और उनके स्टंप्स बिखर गए। विकेट मिलते ही साकिब ने आक्रामक अंदाज़ में बाबर हयात के सामने ही सेलिब्रट किया और उन्हें सेंड-ऑफ दिया।
VIDEO:
Tanzim nets the big fish as Babar Hayat gets cleaned up Watch DPWORLDASIACUP2025 - LIVE on SonyLIV SonySportsNetwork TV Channels BANvHKC AsiaCup pic.twitter.com/lX3TRMtb39
mdash; Sony LIV (SonyLIV) September 11, 2025बाबर हयात 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। हॉन्ग कॉन्ग की पारी में निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि कप्तान यासिम मुर्तजा ने 28 रनों का योगदान दिया। पूरी टीम ने 20 ओवर में 143 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन, रिशाद हुसैन और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, निजाकत खान, मोहम्मद ऐजाज खान, किंचित शाह, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।
You may also like
करवा चौथ 2025: चांद का दीदार कब होगा? दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत 18 शहरों में चंद्रोदय का समय जानें!
Samsung Tri Fold: 1 या 2 नहीं, इस फोन में होंगी 3 बैटरी, फीचर्स मचाएंगे तहलका!
दाल पकाने के सही तरीके: पोषण बनाए रखने के लिए पारंपरिक विधियाँ
छत्तीसगढ़: नौकरी के नाम पर ठगी मामले में पूर्व कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सीआरपीएफ आरक्षक की तलाश जारी
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से