इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान इंडिया के टीम कॉम्बिनेशन को लेकर काफि बातें होती रहीं। अब इसी बीच पूर्व न्यूज़ीलैंड ऑलराउंडर का मानना है कि एशियाई पिचों और विदेशी पिचों पर टीम को अलग तरह के ऑलराउंडर की ज़रूरत होती है। उन्होंने एक ऐसे स्टार खिलाड़ी का नाम लिया, जिसकी कमी भारत को मौजूदा टेस्ट टीम में खल रही है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हेड कोच गौतम गंभीर भले ही इसे ट्रांजिशन फेज मानने से इनकार करते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज़ ने साफ कर दिया कि टीम को परफेक्शन तक पहुंचने में वक्त लगेगा।
इसी बीच पूर्व न्यूज़ीलैंड ऑलराउंडर और मौजूदा NZ महिला टीम के असिस्टेंट कोच क्रेग मैकमिलन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, एशियाई पिचों पर आपको जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर या पहले अश्विन जैसे स्पिन ऑलराउंडर चाहिए होते हैं। लेकिन न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में आपको तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चाहिए। यही वो जगह है जहां भारत को हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही है, जो मीडियम पेस डाल सके और नीचे के क्रम में बल्लेबाज़ी कर सके।rdquo;
हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच खेला था। चोटों से जूझने के बाद उनकी वापसी हुई, लेकिन उन्होंने खुद को व्हाइट-बॉल क्रिकेट तक सीमित रखा। पांड्या ने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 532 रन बनाए (1 शतक, 4 अर्धशतक) और 17 विकेट भी झटके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमैकमिलन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर भी बात की। उन्होंने कहा, वो अच्छे कप्तान लगते हैं। पहली सीरीज़ हमेशा कठिन होती है, और दबाव वाले हालात में कुछ गलतियां होना लाज़मी है। लेकिन अनुभव के साथ वो बेहतर होंगे। वो भविष्य हैं, इसलिए भारत उन पर निवेश करेगा। जैसे-जैसे वो अपनी टीम और खेलने के स्टाइल को समझेंगे, उनका नेतृत्व और मजबूत होगा।rdquo;
You may also like
हॉकी में शानदार प्रदर्शन कर लौटी टीम का हुआ जोरदार स्वागत
लाल किले के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय के शोधार्थी अभिषेक श्रीवास्तव
वैभव और प्रेमशंकर छह सालों से अनवरत चला रहे हाथी जागरूकता अभियान
प्रेमिका को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपित प्रेमी की सशर्त जमानत मंजूर
कमेटी को निर्णय लेने का निर्देश , अगली सुनवाई 8 सितंबर को