Afghanistan vs Bangladesh ODI: अफगानिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम (Mohammad Saleem) ग्रोइन ओवरलोड समस्या के कारण बांग्लादेश के खिलाफ अबू धाबी में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सलीम अब रिहैब की प्रकिया के लिए एसीबी के हाई परफॉरमेंस सेंटर में रिपोर्ट करेंगे।
सलीम की जगह टीम में दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज बिलाल सामी को टीम में शामिल किया गया।
23 साल के सलीम ने अभी तक दो वनडे मैच खेले हैं और यह दोनों ही मुकाबले उन्होंने जुलाई 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे। उन्होंने आखिरी बार अफगानिस्तान के लिए अपना एकमात्र टेस्ट मैच फरवरी 2024 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
सलीम की जगह टीम में आए सामी अफगानिस्तान के लिए सिर्फ एक बार खेले हैं, दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने वनडे डेब्यू किया था। 21 साल के सामी ने 25 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 25.72 की औशत से 44 विकेट लिए हैं। वह 2022 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने पांच मैच में चार विकेट लिए थे।
सामी हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट, गाज़ी अमानुल्लाह ख़ान क्षेत्रीय वनडे टूर्नामेंट में खेले थे, जो सितंबर में समाप्त हुआ था। टूर्नामेंट में सामी ने 22.90 की औसत और 4.97 की इकॉनमी रेट से दस विकेट लेकर स्पीन घर रीजन टीम के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आगाज 8 अक्टूबर से होगा। इससे पहले अफगानिस्तान को टी-20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा।
You may also like
जब मैंने कारमेन मिरांडा की तरह गाना शुरू किया, तो लोगों को मेरी गायकी पसंद आने लगी थी: आशा भोसले
गढ़वा में लम्पी वायरस का कहर, आधा दर्जन से अधिक पशुओं की मौत, कई संक्रमित
जलवायु परिवर्तन के कारण 2023 में भीषण गर्मी से हुई करीब एक लाख मौतें: स्टडी
Haryana's IPS Officer Y. Puran Kumar Commits Suicide : हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने गोली मारकर किया सुसाइड, पत्नी हैं आईएएस, पुलिस कर रही जांच
'आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित अभिषेक शर्मा-कुलदीप यादव